बहराइच। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने लाक डाउन किया इसका समर्थन ग्रामीण इलाकों के मुसलमानों ने किया क्योंकि शबे बरात के मौके पर सभी मुसलमान ने अपने घरों पर रहकर ही शबे बरात बनाने का फैसला किया शबे बरात में मुसलमान मस्जिद में रात भर जागते इबादत करते थे शबे बरात मनाते थे लेकिन इस बार सरकार के आदेश का पालन करते हुए सभी मुसलमान अपने घर पर रहकर इबादत का फैसला किया ज्यादातर लोग अपने घरों में रहे कोई भी बाहर दिखाई नहीं दिया सरकार ने आदेश दिया था अपने घर पर ही शबे बरात मनाएं इस आदेश का पालन ग्रामीण इलाकों की मुसलमानों किया तथा ग्रामीण इलाकों के सभी मस्जिद के इमामो ने ऐलान भी किया कि कोई भी इस बार शबे बरात के मौके पर मस्जिद में भी भीड़ इकट्ठा ना करें और सभी लोग अपने अपने घर पर रहकर रात जागे और अपने अल्लाह से इस कोरोना वायरस से निजात के लिए दुआ करें
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






