बहराइच। पुलिस अधीक्षक बहराइच डा0 श्री विपिन कुमार मिश्रा द्वारा अपराध एव अपराधियो पर अंकुश लगाने हेतु प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश चौहान के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा दिनांक 04.04.2020 को समय करीब 09.00 बजे मुखविर की सूचना पर मोहल्ला कसाई टोला में अहमद अली के हाता मे से अभियुक्त गण द्वारा भैसे का मांस काटते समय *01 कुन्तल मांस व 02 अदद जिन्दा पडवा एव पशुवध उपकरण क्रमशः 01 अदद कुल्हाडी 02 अदद छूरी के साथ 02 अभियुक्तगण 1. मो0 अली उर्फ ऐठू पुत्र अहमद अली 2. शहबाज पुत्र अहमद अली निवासीगण मोहल्ला कसाई टोला थाना कोतवाली नानपारा बहराइच को गिरफ्तार कर लिया गया एवं 3. इरसाद पुत्र अहमद अली 4. नौशाद पुत्र कल्लू 5. सिराज पुत्र असलम नि0गण कसाई टोला कस्बा नानपारा थाना को0 नानपारा जनपद बहराइच भागने में सफल हो गये। जिनके विरुद्ध थाना स्थानीय पर उक्त के सम्बन्ध मे *मु0अ0सं0- 180/2020 धारा 429/505/(1)(c) भादवि 11(ठ) पशु क्रूरता अधि0* पंजीकृत कर अभियुक्तगणों को मा0 न्यायालय रवाना किया जा रहा है।
नाम पता अभि0गणः-
*1. मो0 अली उर्फ ऐठू पुत्र अहमद अली*
*2. शहबाज पुत्र अहमद अली*
*3. इरसाद पुत्र अहमद अली*
*4. नौशाद पुत्र कल्लू*
*5. सिराज पुत्र असलम नि0गण कसाई टोला कस्बा नानपारा थाना को0 नानपारा जनपद बहराइच*
बरामदगी का विवरणः-
*01 कुन्तल भैसे का मांस व 02 अदद जिन्दा पडवा व काटने के उपकरण बरामद*
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






