बहराइच। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के नियंत्रण के लिए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे समुचित प्रबन्धन में सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी ने अपने 02 माह का वेतन ‘‘मुख्यमंत्री पीड़ित सहायता कोष’’ में दिये जाने से सम्बन्धित सहमति पत्र मा. अध्यक्ष, विधानसभा, उत्तर प्रदेश को प्रेषित किया है। उल्लेखनीय है कि कोई भी इच्छुक नागरिक अथवा संस्थाएं सी.बी.आई. कैंट रोड, लखनऊ स्थित सेन्ट्रल बैंक आॅफ इण्डिया की शाखा में चीफ मिनिस्टर डिस्ट्रेस रिलीफ फण्ड के खाता संख्या 1378820696, आईएफएससी कोड सीबीआईएन0281571 तथा ब्रांच कोड 281571 में सहयोग राशि जमा करा सकती है। कोष में जमा की गयी धनराशि पर आयकर अधिनियम 1961, की धारा 80 जी के तहत आयकर में पूर्ण छूट का लाभ प्राप्त होगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






