बहराइच 30 मार्च। जनपद बहराइच के ग्रामीण क्षेत्रों के सभी अन्त्योदय कार्डधारकों, मनरेगा के सक्रिय जाबकार्ड धारकों व श्रम विभाग में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को तथा नगरीय क्षेत्र के सभी अन्त्योदय कार्डधारकों, नगर निकाय में पंजीकृत दिहाड़ी मज़दूर तथा श्रम विभाग में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को उचित दर दुकानों के माध्यम से निःशुल्क किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप सिंह ने बताया कि निःशुल्क खाद्यान्न प्राप्त करने वाले सभी राशनकार्ड धारकों को अपना पंजीकरण प्रमाण पत्र राशनकार्ड के साथ लाना अनिवार्य होगा, जिसका सत्यापन दुकान पर तैनात नोडल अधिकारी द्वारा किया जायेगा। अन्त्योदय कार्डधारकांे को पूर्व की भांति 20 किग्रा0 गेहूं तथा 15 किग्रा0 चावल, निःशुल्क दिया जायेगा। मनरेगा के सक्रिय (एक्टिव) जाॅब कार्डधारक, श्रम विभाग मंे पंजीकृत निर्माण श्रमिक तथा नगर निकाय में पंजीकृत दिहाड़ी मजदूर, जो कि पात्र गृहस्थी श्रेणी के अन्तर्गत आते है, उनकों पूर्व की भांति प्रति यूनिट 03 किग्रा. गेहूं तथा 02 किग्रा. चावल, कुल 05 किग्रा. खाद्यान्न निःशुल्क दिया जायेगा। शेष कार्डधारक जो निःशुल्क श्रेणी मंे नहीं आते उन्हें पूर्व की भांति मूल्य का भुगतान करना होगा। डी.एस.ओ. श्री सिंह ने बताया कि निःशुल्क श्रेणी के लाभार्थियों को खाद्यान्न का वितरण प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा। जिसके लिए उचित दर दुकान पर भीड़ नहीं लगायी जायेगी तथा सामाजिक दूरी बनाये रखने के लिये कम से कम 01-01 मीटर की दूरी पर गोेले बनाये जायेगे। प्रत्येक उचित दर विक्रेता अपनी दुकान पर साबुन, पानी तथा यथा सम्भव, सैनेटाइजर की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करेगा तथा ई-पाॅस मशीन पर अंगूठा लगाने से पहले लाभार्थियों के हाथों को साफ करने की अपेक्षा करेगा। इस सम्बन्ध में दुकानदारों को सुझाव दिया गया है कि विक्रेता फोन अथवा मुनादी कराकर पूर्व से ही लाभार्थियों को दुकान पर आने का समय निश्चित कर दे। श्री सिंह ने यह भी निर्देश दिया गया है कि जिन विक्रेताओं को अभी तक निःशुल्क लाभार्थियों की सूची(मनरेगा के एक्टिव जाॅब कार्डधारक, श्रम विभाग में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों, नगर निकाय मंे पंजीकृत दिहाड़ी) प्राप्त नहीं हुयी है, वह अपने पूर्ति निरीक्षक से सम्पर्क में रहते हुय किसी भी दशा में लाभार्थियों का चिन्हांकन वितरण से पूर्व कर ले। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए अनावश्यक भीड़ न हो इसके लिये ग्राम पंचायत के गणमान्य व्यक्तियों तथा आवश्यकतानुसार पुलिस बल का भी सहयोग प्राप्त किया जाये। जनपद के सभी उचित दर विक्रेताओं को सचेत किया गया है कि दिये गये निर्देशों का पूरी कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें, इस कार्य में किसी भी प्रकार की अनियमितता क्षम्य नहीं होगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






