बहराइच। कोविड-19 को विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा संयुक्त राष्ट्र द्वारा महामारी घोषित किये जाने के सन्दर्भ में उत्पन्न विषम परिस्थितियों में पीड़ित व्यक्तियों की सहायता करने एवं राहत प्रदान के लिए जिलाधिकारी राहत कोष में अंशदान करने की जिलाधिकारी शम्भु कुमार की अपील पर जनपद की संस्थाएं एवं सक्षम लोग आगे आ रहे हैं। इसी कड़ी में शिविर कार्यालय पर पारले चीनी मिल परसेण्डी की ओर से मिल के प्रबन्धक द्वारा रू. दो लाख तथा व्यवसायी बी.के. सिंह द्वारा रू. एक लाख एक हज़ार की सहयोग धनराशि का चेक जिलाधिकारी शम्भु कुमार को भेंट किये गये। साथ ही आश्वस्त किया गया कि वर्तमान में उत्पन्न विषम परिस्थितियों में पीड़ित व्यक्तियों की सहायता करने/राहत प्रदान करने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। ‘‘जिलाधिकारी राहत कोष’’ के लिए सहयोग धनराशि का चेक प्रदान करने के लिए जिलाधिकारी ने सम्बन्धित का शुक्रिया अदा करते हुए जनपदवासियों से अपील की है कि इस त्रासदी से निपटने के लिए इलाहाबाद बैंक, बहराइच में जिलाधिकारी बहराइच के नाम से संचालित ‘‘जिलाधिकारी राहत कोष’’ का खाता संख्या 20272185071 तथा आई.एफ.एस.सी. कोड एएलएलए 0210238 है, के माध्यम से दानवीर अपनी स्वेच्छा से सहयोग धनराशि प्रदान कर सकते हैं। a
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






