बहराइच। जनपद में तैनात दो इंस्पेक्टरों ने कोरोना को देखते हुए प्रधानमंत्री राहत कोष में पांच पांच हज़ार रुपये का आर्थिक सहयोग किया है। बहराइच जिले में तैनात तेज तर्रार एसओजी प्रभारी मधुप नाथ मिश्र व डायल 112 के प्रभारी अरुण कुमार दिवेदी ने कोरोना महामारी को देखते हुए अपने हाथ आगे बढ़ाए है इन दोनों निरीक्षको ने आर्थिक सहयोग कर पुलिस का मान बढ़ाया है। इस विसम परिस्थिति में पुलिसकर्मी भी अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। एक ओर जहां पूरे भारत मे कोरोना को लेकर लॉकडाउन किया गया। जिससे इस महामारी से बचा जा सके मगर हमारे पुलिसकर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर इस महामारी के दौरान लोगों की सुरक्षा का ख्याल रख रही है। खुद पुलिसकर्मी इस आपदा के समय मे लोगों को सुरक्षित रखने के लिए सूनसान सड़कों पर चौबीसों घण्टे मुस्तैदी के साथ आने कर्तब्यों का निर्वाहन कर रहे है। हमारी सुरक्षा तो पुलिस कर्मी जी जान लगा कर कर रहे मगर इन जाबाज़ पुलिस कर्मियों की सुरक्षा करने वाला कोई नही है। ये देश के सच्चे सपूत इस नवरात्रि के दौरान मां भगवती की आराधना कर अपनी जान जोखिम में डालकर ड्यूटी कर रहे है। ड्यूटी के साथ साथ इस आपदा से निपटने के अपने वेतन से आर्थिक सहयोग भी कर रहे है। जिले के इन दोनों निरीक्षको द्वारा लोगों को माक्स,सेनिटाइजर का वितरण कर रहे हैं।
इन दोनों इंस्पेक्टरों की तरह पूरे जिले के पुलिसकर्मियों को कोरोना को हराने के लिए मदद के हाथ आगे बढ़ना चाहिए। सुदर्शन न्यूज़ ऐसे पुलिसकर्मियों को सेल्यूट करता है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






