बहराइच के टिकोरा मोड़ पर पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल जायजा लेने पहुंचे जहां पर टाटा मैजिक से दि 26 मार्च को मुंबई से लगभग बीस लोग चले और दि 28 मार्च की शाम टिकोरामोड पहुंचे। इस मौके पर न हेल्थ की टीम और ना ही पुलिस मिली सक्रिय। जांच के नाम पर उन सभी लोगो को पूछताछ कर छोडा गया। एक सवाल के जवाब मे हेल्थ वर्कर ने बताया कि उनके पास जाच के लिए कोई उपकरण नही है।
मुम्बई से आने वाले सिद्ध राम गौतम ने बताया कि रास्ते मे कही हेल्थ चेकअप नही किया गया। एक तरफ कोरोना की जंग चल रही है और लोग घरो मे कैद है वही दूसरे राज्यो से जिले मे आने वाले हजारो की भीड़ के प्रति लापरवाही क्या दर्शाता है। भूखे प्यासे इन लोगो को खाना पानी भी उपलब्ध नही। कई सामाजिक संगठन के लोग खिलाते दिखे खाना।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






