बहराइच। करोना वायरस के चलते जो लॉग डॉन किया था उसका आज चौथा दिन मोहल्ला नूरुद्दीन चक में लॉग डॉन के चौथे दिन भी सब्जी राशन दूधवाला इन का इंतजाम अभी तक नहीं हो पाया है जिससे प्रशासन द्वारा दिए गए डोर टू डोर का दावा कहीं ना कहीं खोखला नजर आ रहा है मोहल्ला नूरुद्दीन चक में हज प्रशासन के कुछ लोग आए थे जिन्होंने 8 से 9 लोगों को राशन बांटा मगर नूरुद्दीन चक में आधे से ज्यादा लोग रिक्शा टेंपो तांगा ठेला और पल्लेदार कुछ लोग भट्ठे पर काम करने वाले हैं कुछ लोग रोज की दिहाड़ी करने वाले जो रोज कमाते हैं और रोज खाते हैं उनमें कुछ लोग तो ऐसे भी हैं जिनके परिवार में कोई कमाने वाला भी नहीं है और बहुत किराएदार भाई भी रह रहे हैं जिनके पास घर भी नहीं है खुद का ऐसे में उन लोगों की मदद कैसे की जाएगी कुछ लोग तो ऐसे भी हैं जो सिर्फ मांग खाकर अपने और अपने बच्चों का पेट भरते हैं मगर 21 दिन के lockdown के चलते वह लोग बहुत परेशान हैं जिनके घर के चूल्हे ठंडे पड़े हैं नूरुद्दीन चक में नालियों में गंदगी भरी पड़ी है और आसपास में बहुत सारा कचरा ढेर लगा हुआ है मगर नगर पालिका से कोई कर्मचारी फोन करने पर भी नहीं आ रहा है इसके वजह से मच्छरों के पैदावार बहुत हो गई है प्रशासन की तरफ से साफ सफाई के लिए खास हिदायत दी गई है मगर नगर पालिका की तरफ से कोई कार्रवाई अभी तक नहीं हो पाई है इससे मलेरिया फैलने का खतरा बढ़ रहा है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






