बहराइच। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि लाकडाडन की अवधि में माध्यमिक शिक्षा परिषद यू.पी. बोर्ड, सी.बी.एस.ई. बोर्ड, आई.सी.एस.ई. बोर्ड नई दिल्ली अन्तर्गत संचालित विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों हेतु ‘‘महामारी कोरोना से बचाव का एक मात्र उपाय सोशल डिस्टेंसिंग” आनलाईन गीत, स्लोगन, भाषण, निबन्ध तथा पोस्टर-चित्रकला प्रतियोगिता प्रारम्भ की गयी है।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि इच्छुक विद्यार्थी अपनी इच्छानुसार हिन्दी या अंग्रेज़ी भाष का चुनाव कर सकते हैं। जूनियर वर्ग के लिए (कक्षा 6 से 8 तक) तथा सीनियर वर्ग के लिए (कक्षा 9 से 12 तक) के छात्र-छात्राओं को अलग-अलग अपनी प्रविष्टियाॅ भेजनी होंगी। प्रत्येक वर्ग की गीत, स्लोगन, भाषण, निबन्ध तथा पोस्टर-चित्रकला की प्रथम तीन प्रविष्टियों को जनपद स्तर पर पुरस्कृत किया जायेगा। इच्छुक विद्यार्थी निर्धारित अवधि में अपनी प्रविष्टियाॅ आनलाइन ‘‘आरएमएसए डाट बहराइच एैट जीमेल डाट काॅम’’ पर भेज सकते हैं। सभी प्रतिभागियों को अपना नाम, कक्षा और विद्यालय के नाम उल्लेख करते हुए फोटोग्राफ व वीडियो सहित अपनी प्रविष्टि भेजनी होगी। जिला विद्यालय निरीक्षक श्री पाण्डेय ने बताया कि पोस्टर चित्रकला प्रतियोगिता के लिए 29 से 31 मार्च 2020 तक, निबन्ध प्रतियोगिता के लिए 01 से 03 अप्रैल 2020 तक, स्लोगन प्रतियोगिता के लिए 05 से 08 अप्रैल 2020 तक, गीत प्रतियोगिता के लिए 09 से 11 अप्रैल 2020 तक तथा भाषण प्रतियोगिता के लिए 12 अप्रैल से 14 अप्रैल 2020 तक प्रविष्टियाॅ भेजी जा सकती हैं। श्री पाण्डेय ने समस्त प्रिन्सिपल्स से अपेक्षा की है कि प्रतियोगिता में अपने विद्यालय के अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं की प्रतिभागिता सुनिश्चित कराये जाने हेतु प्रेरित एवं सूचित करने में सहयोग करें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






