उत्तर प्रदेश / बहराइच से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार इसरार अहमद की रिपोर्ट
बहराइच: कोरोना वायरस को लेकर जो लाक डाउन किया गया उसका चौथा दिन और चौथे दिन में ग्रामीण इलाकों में लोगों को परेशान देखा गया खासकर दिहाड़ी मजदूर तबका को ये वह मजदूर तबका है जो रोज काम करते थे और रोज खाना खाते थे लेकिन लाक डाउन की वजह से न इनके पास काम है और ना पैसा है जिससे राशन लाएं और अपना पेट पाल सके सरकार ने इन्हें आवश्यक चीजें मुहैया कराने का आश्वासन दिया था लेकिन अभी तक लोगों के पास आवश्यक चीजें नहीं पहुंचा सरकार को आवश्यक चीजें जल्द से जल्द इन गरीब मजदूरों के लिए मुहैया करवाना चाहिए नहीं तो हालात बहुत गंभीर हो जाएंगे
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






