बहराइच। कोरोना वायरस (कोविड-19) के दृष्टिगत शासन द्वारा आवश्यकतानुसार समाज सेवियों/सामाजिक संस्थाओं से भी अपेक्षित सहयोग प्राप्त कर जनसामान्य को आवश्यक सुविधाएं प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये हैं। शासन के उक्त निर्देशों के अनुपालन में समाज सेवियों/सामाजिक संस्थाओं से विचार-विमर्श करके कार्ययोजना बनाकर सोशल डिसटेंसिन्ग का अनुपालन करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी शम्भु कुमार द्वारा नगर मजिस्ट्रेट, जिला विकास अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त अधिशाषी अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी को नामित किया गया है। इस सम्बन्ध में समस्त कार्यवाही को सुचारू रूप से सम्पादित कराने के लिए अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय मो.न. 9454417606 को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। इस कार्य के लिए नामित किये गये सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को भी सुरक्षात्मक प्रोटोकाॅल का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






