बहराइच। कोरोना वायरस (कोविड-19) के दृष्टिगत सरकारी/अर्द्धसरकारी/निजी कम्पनियों/अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों आदि में वेतन बनाये जाने व भुगतान के सम्बन्ध में शासन की ओर से प्राप्त हुए निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी शम्भु कमार द्वारा मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान की अध्यक्षता में अधिकारियों की कमेटी का गठन किया गया है। गठित कमेटी जनपद में शासन के निर्देशों के अनुरूप सरकारी/अर्द्धसरकारी/निजी कम्पनियों/अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों आदि में वेतन बनाये जाने व भुगतान के सम्बन्ध में अपेक्षित कार्यवाही समय से सुनिश्चित करायेगी। जिलाधिकारी द्वारा गठित कमेटी में डिप्टी कमिश्नर, वाणिज्य कर, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र, वरिष्ठ कोषाधिकारी व श्रम प्रवर्तन अधिकारी सदस्य होंगे। उक्त के सन्दर्भ में वरिष्ठ कोषाधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 की समाप्ति सन्निकट है। शासन के निर्देशानुसार कोषागारों द्वारा समस्त भुगतान ई-पेमेन्ट के माध्यम से किये जा रहे हैं तथा अब कोषागारों द्वारा किसी भी भुगतान हेतु चेक जारी नहीं किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त आन-लाइन बिल प्रस्तुतीकरण एवं ई-कुबेर प्रणाली भी वर्तमान में लागू है। वर्तमान में सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में 14 अप्रैल 2020 तक प्रभावी लाकडाउन के दृष्टिगत समस्त आहरण वितरण अधिकारियों से अपेक्षा है कि समस्त कर्मचारियों/अधिकारियों के वेतन देयक प्राथमिकता के आधार पर तैयार कर कोषागार में पारण हेतु प्रस्तुत कर दें साथ ही समस्त अन्य देयक भी 31 मार्च 2020 तक समय से अवश्य प्रस्तुत कर दें ताकि कोषागार द्वारा इसी वित्तीय वर्ष में पारित बिलों का भुगतान ई-पेमेन्ट के माध्यम से सुनिश्चित किया जा सके।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






