बहराइच। लॉकडाउन के तीसरे दिन शुक्रवार को मुस्लिम धर्म के लोगो ने अपने घरों में रहकर ही नमाज अदा की करोना वायरस का सामना करने के लिए हर धर्म के लोग सहयोग कर रहे है। करोना वायरस के खतरे से बचने के लिए सरकार ने २१ दिनों का लॉकडाउन किया है। ऐसे में छोटे-छोटे दुकानदार अधिक मुनाफा कमाने में जुटे हैं। मामला दरगाह शरीफ मोहल्ला नूरुद्दीन चक का है जहाँ पर राशन, दूध, सब्जी इत्यादि इंतजाम नहीं दिख रहा है जिससे प्रशासन द्वारा डोर टू डोर का दावा कही न कही खोखला नजर आ रहा है। राशन, दूध, सब्जी इत्यादि के आलावा मोहल्ला नूरुद्दीन चक में साफ सफाई की व्यवस्था भी सुस्त है नालियों में भरा कचरा मच्छरों की तादात बढ़ा रहे है जिससे की डेंगू फैलने का खतरा भी बना हुआ है। एक ओर कोरोना की मर तो दूसरी ओर मच्छरों का प्यार अब तो कुछ करो सरकार
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






