बहराइच। जहाँ एक ओर आज कोरोना वायरस का डर पूरी दुनिया को डरने में लगा है तो वही दूसरी ओर मेडिकल स्टोर सहित अन्य दुकानों पर मास्क व सेनेटाइज़र बिक्री के जरिये जनता से मनमाना रेट वसूला जा रहा है और ऐसे मामलो को लेकर प्रशासन चुप्पी साढ़े हुए है।
ऐसा बिलकुल भी नहीं है कि ये मामला किसी एक जनपद या प्रदेश का हो बल्कि लगभग पूरी दुनिया के बिनेसमैन लोगो के लिए कोरोना एक तरह का वरदान साबित साबित रहा है।
मामला बहराइच का है जहां खुलेआम आमजन से मनचाही कीमत पर मास्क व सेनेटाइज़र बेचा जा रहा है और प्रशासन की नजर है की ऐसे कारोबारियों पड़ती ही नहीं है।
आपको बता दे की आम आदमी की पहुंच से बाहर होती जा रहा है मास्क और सेनेटाइज़र कि खरीद, अब ऐसे में आखिर कोरोना से लड़ने में गरीब जनता के तो पसीने छूटते नजर आ रहे है।
एक ओर जहाँ गरीबी गरीबों को खा रही है तो दूसरी ओर मास्क और सेनेटाइज़र की कालाबाज़ारी पर प्रशासनिक की चुप्पी सवालिया निसाँ उठा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






