बलरामपुर : में महोत्सव का शुभारंभ गुरुवार को वीर विनय चौक स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर में किया गया। 6 से 12 फरवरी तक चलने वाले इस कार्यक्रम में संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का आयोजन होगा। गुरुवार को विधायक पल्टूराम, पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह आदि की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत पूजन अर्चन के साथ हुआ।
हनुमानगढ़ी मंदिर उत्तराधिकारी महेन्द्र दास ने बताया कि एक सप्ताह तक चलने वाले कार्यक्रम में कथा व्यास भीष्म पितामह जी महराज कथा वाचन करेंगे। हवन पूजन व भण्डारे के साथ 12 फरवरी को कार्यक्रम का समापन होगा। कार्यक्रम में अयोध्या के कई साधु संत शामिल होंगे। शुभारंभ के अवसर पर विधायक पल्टूराम ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से वातावरण शुद्ध होता है। लोगों के मन में सद् विचार उत्पन्न होते हैं। समाज से कुरीतियों को दूर करने में सफलता मिलती है। पूर्व सांसद दद्दन मिश्र ने कहा कि हनुमान गढ़ी का इतिहास बेहद पुराना है। इस मंदिर से जुड़े साधु संतों ने समाज को हमेशा सही दिशा दिखाई है। उन्होंने कहा कि लोगों को चाहिए कि कथा व्यास के वचनों से लाभ उठाएं। इस अवसर पर उमाशंकर तिवारी, नगर अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गुप्ता, अजय कृष्ण पाण्डेय, बृजेन्द्र तिवारी, मंजू तिवारी, वरुण सिंह मोनू, डीपी सिंह बैस, आकाश पाण्डेय, पंकज मिश्रा, नीरज श्रीवास्तव, राघवेन्द्र कांत सिंह मंटू सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






