बलरामपुर : में संयुक्त जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती चीन से आए छात्र में कोरोना वायरस का कोई संक्रमण नहीं मिला है। इस बात की पुष्टि मेडिकल कालेज लखनऊ की रिपोर्ट में हुई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद अस्पताल में भर्ती युवक को डिस्चार्ज कर दिया गया है। हालांकि पूरी तरह स्वस्थ न हो जाने तक स्वास्थ्य विभाग युवक की निगरानी करता रहेगा।
चीन में फैले कोरोना वायरस को लेकर जिले में अलर्ट है। चीन में रहने वाले जिले के पांच छात्र पिछले दिनों वापस अपने घर आ गए हैं। इनमें से उतरौला निवासी 24 वर्षीय युवक को खांसी, जुखाम व गले में खरास होने पर उसे कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज मानकर संयुक्त जिला अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था। भर्ती युवक के रक्त व बलगम का नमूना जांच के लिए मेडिकल कालेज लखनऊ भेजा गया था। जिसकी रिपोर्ट गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के पास आ गई है। डिप्टी सीएमओ डा. एके सिंघल ने बताया कि युवक की रिपोर्ट सामान्य है। उसमें कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई है। इसलिए युवक को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि युवक को सामान्य दवाएं दी जा रही हैं। जब तक वह पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हो जाएगा तब तक उसे निगरानी में रखा जाएगा। बताया कि लोग इस वायरस के प्रति जागरूक रहें। अगर चीन या नेपाल से कोई आता है तो उसकी तुरंत जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दें। इसके अलावा कोरोना वायरस को लेकर जिला स्तर तक विशेष टीम बनाई गई है। साथ ही सभी सरकारी अस्पतालों में रैपिड एक्शन टीम गठित की गई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






