बलरामपुर : हर्रैया स्थित कन्या इंटर कालेज में गुरुवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि विधायक कैलाशनाथ शुक्ला व विशिष्ट अतिथि बीडीओ सागर सिंह ने दीपांजलि तथा मां सरस्वती के चित्र माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। छात्र-छात्राओं ने अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया। प्रबंधक एपी मिश्रा ने अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत छात्राओं ने सरस्वती वंदना से की। छात्रों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नाटक प्रस्तुत कर लोगों को जागरूक किया। छात्रों ने जनसंख्या नियंत्रण कानून और भूखों को भरपेट भोजन देने की वकालत की। छात्रा आराध्या, संस्कृति, राधा व चांदनी ने सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर खूब वाहवाही बटोरी। इसके अलावा विज्ञान प्रदर्शनी, रंगोली, मेहंदी व अन्य खेलकूद प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। तुलसीपुर विधायक ने छात्रों को खूब मेहनत व ईमानदारी से पढ़ाई करने की सीख दी। कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से ही बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच मिलता है। बीडीओ ने कहा कि अच्छे शिक्षक के बिना देश की उन्नति नहीं हो सकती है। इसलिए हम सभी को शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए। प्रधानाचार्या सुमन यादव ने अतिथियों का आभार प्रकट किया। विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभागी छात्रों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर आशुतोष मिश्रा, पंकज सिंह, अवधेश, राजकिशोर, आलोक मिश्रा, सीपी मिश्रा, संतोष त्रिपाठी आदि मौजूद थे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






