बलरामपुर : में माडर्न इंटर कालेज में विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ गुरुवार को तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। पहले दिन रंगोली, मेहंदी एवं कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मेहंदी में महक एजाज, कला में नैना मिश्रा व रंगोली प्रतियोगिता में हर्षिता श्रीवास्तव अव्वल रहीं।
प्रधानाचार्या मंजू श्रीवास्तव ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण से कार्यक्रम की शुरुआत की। पहले दिन रंगोली, मेहंदी व कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मेहंदी प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में टैगोर सदन की महक एजाज अव्वल रहीं। सीनियर वर्ग में सुभाष सदन की नैना सोनी पहले स्थान पर रहीं। कला प्रतियोगिता में टैगोर सदन की नैना मिश्रा ने पहला स्थान हासिल किया। रंगोली प्रतियोगिता में हर्षिता श्रीवास्तव पहले स्थान पर रहीं। सीनियर वर्ग में अंशिका अव्वल रहीं। सभी सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल देकर सम्मान होगा। साथ ही मेधावियों के माता-पिता को भी सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिताओं के आयोजन में सुचिता चौहान, रंजना चौहान, मधु मिश्रा, इंदिरा, सुमनबाला मिश्रा, मंजू मिश्रा, पूनम आदि शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






