गोंडा : में किसानों को पारम्परिक कृषि से हटकर तकनीकी खेती और आय बढ़ाने के लिए उद्यान विभाग व खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा संचालित तमाम योजनाओं का लाभ लेना चाहिए। खाद्य प्रसंस्करण व उद्यान के क्षेत्र में शिक्षित बेरोजागारों के लिए अपार सम्भावनाएं हैं।
यह बातें विधायक मेहनौन विनय द्विवेदी ने बतौर मुख्य अतिथि पन्त नगर स्थित राजकीय पौधाशाला बादशाह बाग में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा राष्ट्रीय कृषि विभाग विकास योजना अंतर्गत दो दिवसीय कृषक गोष्ठी के शुभारम्भ के अवसर पर कही।
इस अवसर पर देवीपाटन मण्डल के आयुक्त महेन्द्र कुमार ने कहा कि भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के उन्मुखीकरण हेतु तमाम अनुुदानित योजनाए संचालित हो रहीं हैं। विधायक द्वारा प्रदर्शनी पर लगे स्टाल फूलों की खेती मधुमक्खी पालन के उत्कृष्ट स्टालों का निरीक्षण किया गया। वैज्ञानिकों ने वैज्ञानिक तरीके से फूलों की फलों की खेती के बारे में समुचित जानकारी दी।
इस अवसर पर मंडल उप निदेशक उद्यान अनीश श्रीवास्तव, डीडीएम नाबार्ड, गोपाल ग्राम के वैज्ञानिक मिथिलेश झा, अतुल कुमार श्रीवास्तव तथा मनकापुर के वैज्ञानिक राम लखन यादव, बीके मिश्रा, अनिल शुक्ला रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






