श्रावस्ती : में यूपी बोर्ड की परीक्षा 18 फरवरी से शुरू हो रही है। इसके लिए परीक्षा केन्द्रों की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। वहीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को विदाई भी दी जाने लगी है। गुरुवार को ओम मानस इंटर कालेज भिठिया चिचड़ी में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्रों को विदाई दी गई।
विदाई समारोह में बोलते हुए स्कूल के प्रबंधक सिपाही लाल मिश्र ने कहा कि किसी भी छात्र के मन में बोर्ड परीक्षा का खौफ नहीं होना चाहिए। बल्कि नियमित पढ़ाई की तरह ही बोर्ड परीक्षा में शामिल होना चाहिए। इससे परीक्षा में अच्छे अंक आएंगे और सफल हो जाएंगे। जबकि जब मन में खौफ रहता है तो जो जानते हैं वह भी भूल जाते हैं। श्री मिश्र ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्रों को परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए मेहनत करने की सलाह दी। इसी तरह से प्रधानाचार्य हरिओम मिश्र ने कहा कि परीक्षा के दौरान सभी को अधिक मेहनत करके पहले पढ़े गए विषय को दोहरा लेना जरूरी होता है जिससे की भूला विषय फिर से याद हो जाय।
उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान हड़बड़ी नहीं दिखाना चाहिए। हड़बड़ी में गड़बड़ी हो जाती है और अच्छे अंक नहीं मिलते हैं। सभी परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा के समय का सदुपयोग करते हुए अच्छा अंक प्रतिशत लाने का प्रयास करें। श्री मिश्र ने कहा कि बोर्ड परीक्षा में फेल और पास होना अलग बात है। लेकिन सभी को इस उद्देश्य से मेहनत करते हुए परीक्षा में शामिल होना है कि मुझे अच्छे अंक मिलेंगे। इस दौरान छात्रों को टीका लगा कर विदाई दी गई और छात्रों ने प्रधानाचार्य को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में शिक्षक, अभिभावन व छात्र मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






