श्रावस्ती जिले : में इकौना ब्लाक के कटरा में गुरुवार को महिंद्रा स्किल की ओर से संचालित प्रधानमंत्री कौशल केंद्र में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में वर्धमान प्राइवेट लिमिटेड लुधियाना, पुखराज हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड, लावा इंटरनेशनल कंपनी आदि ने भाग लिया।
प्रधानमंत्री कौशल केंद्र कटरा की तरफ से गुरुवार को रोजगार मेला का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले में साक्षात्कार के तहत बच्चों को रोजगार पाने का सुनहरा अवसर मिला। जिसमें लगभग 200 बच्चों ने प्रतिभाग किया। कौशल केन्द्र के प्रशिक्षण प्रदाता आनंद त्रिवेदी ने बताया कटरा श्रावस्ती कौशल केंद्र में बच्चों को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण दिया जाता है। उसके बाद स्वरोजगार व रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाते हैं। इस मौके पर 123 लोगों को रोजगार दिया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






