बहराइच जिले : में सभी डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ के प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर बुधवार को जूनियर इंजीनियरों ने कलेक्ट्रेट स्थित धरना स्थल पर विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रेड पे बढ़ाने व पुरानी पेंशन बहाली समेत अन्य मांगों से संबंधित ज्ञापन डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा।
धरने में डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ के जिलाध्यक्ष इंजीनियर नीरज वर्मा ने कहा कि जल्द ही अगर जूनियर इंजीनियरों का ग्रेड पे 4800 रुपये नहीं किया गया तो कार्य बहिष्कार कर आंदोलन किया जाएगा। मंडल महामंत्री इंजीनियर कमलेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि जूनियर इंजीनियरों की पुरानी पेंशन बहाली, भत्ता समेत अन्य सुविधाएं देने के लिए सरकार ने कई बार आश्वासन दिया, इसके बाद अभी भी उस पर अमल नहीं किया गया।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष चंद्र प्रताप ने कहा कि जूनियर इंजीनियरों को ग्रेड पे बढ़ाने के साथ ही राजपत्रित अधिकारी घोषित किया जाए, इसके अलावा नई पेंशन व्यवस्था समाप्त कर पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल की जाए। उन्होंने कहा कि जूनियर इंजीनियरों को कार्य स्थल पर सुरक्षा भी प्रदान की जाए।
धरने की अध्यक्षता देवीपाटन मंडल उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र कुमार व संचालन ज्योति प्रकाश श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर पवन कुमार, इम्तियाज अहमद, सतेंद्र कुमार, चंदन प्रजापति, सिद्धार्थ सहाय रंजन, प्रवीण कुमार, अनिल कुमार समेत अन्य विभागों के इंजीनियर मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






