बहराइच जिले : में दरगाह शरीफ थाना क्षेत्र में गुरुवार को बौद्ध परिपथ पर ठेलिया से घर जा रहे दंपती को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में पत्नी की मौत हो गई, जबकि पति घायल हो गया। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर मौके से भाग गया। दुर्घटना से मौके पर हड़कंप मच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दरगाह शरीफ थाना अंतर्गत वजीरपुर गांव निवासी बरसाती (38) अपनी पत्नी सुनीता (35) के साथ गुरुवार की शाम करीब सात बजे ठेलिया से घर जा रहा था। इसी दौरान बौद्ध परिपथ पर ठेलिया सवार दंपती पहुंचे, तभी अज्ञात वाहन ने ठेलिया में पीछे से टक्कर मार दी। इससे बरसाती दूर जाकर गिरा, जबकि पत्नी सुनीता की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में बरसाती भी घायल हो गया। हादसे की सूचना पाकर दरगाह पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं हादसेे के बाद चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। प्रभारी निरीक्षक विनय सरोज का कहना है कि तहरीर मिलने पर मामले की जांच की जाएगी। दुर्घटना करने वाले वाहन चालक की तलाश की जा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






