बहराइच जिले : में एबीवीपी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने बुधवार को हुए लाठीचार्ज के विरोध में गुरुवार को चौकी इंचार्ज के खिलाफ एसपी कार्यालय में प्रदर्शन किया। इस दौरान एसपी को शिकायती पत्र सौंप कर चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसपी ने जांच कराकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
शहर के गोंडा रोड पर स्थित एक स्कूल में छात्रा से अभद्रता करने वाले शिक्षक पर कार्रवाई न करने से नाराज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता बुधवार को पानी टंकी चौराहे पर कॉलेज प्रशासन का पुतला फूंक रहे थे। इसी दौरान पानीटंकी चौकी इंचार्ज अपने दलबल के साथ पहुंचकर कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिया। बचने के लिए भागे कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।
चौकी इंचार्ज के इस रवैये से नाराज संगठन के पदाधिकारियों ने एसपी कार्यालय में चौकी इंचार्ज के खिलाफ प्रदर्शन किया। विभाग संयोजक रजत सिंह रैकवार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद साथियों पर हुए लाठीचार्ज की निंदा करती है। जिला सह संयोजक आदर्श शुक्ला ने कहा कि शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन में लाठीचार्ज कर छात्रों की आवाज दबाने का कार्य किया गया है।
इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज सिंह, विभाग संगठन मंत्री हरिदेव सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शुभम श्रीवास्तव, विभाग संयोजक रजत सिंह रैकवार, जिला सह संयोजक आदर्श शुक्ला, सौरभ सिंह सम्राट, हरिओम शर्मा, सत्यम मिश्रा, प्रवीन सरदार, अतुल मिश्रा, आयुष्मान, उत्कर्ष प्रताप सिंह मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






