बहराइच जिले : में मेडिकल कॉलेज के महिला अस्पताल में भर्ती एक महिला को खून चढ़ाया जाना था, मगर यहां तैनात चार स्टाफ नर्स छह घंटे तक आपस में जुगलबंदी में मस्त रहीं। तीमारदारों के मिन्नतें करने के बाद भी खून नहीं चढ़ सका। इस मामले में सीएमएस ने लापरवाही पर चारों स्टाफ नर्स से स्पष्टीकरण तलब किया है।
मेडिकल कॉलेज के महिला अस्पताल में रिसिया के पटना घुसियारी गांव निवासी पूजा पत्नी ननके भर्ती थी। उसके शरीर में खून की कमी थी, जिसके लिए परिवार के लोगों ने खून का इंतजाम कर लिया था। गुरुवार को मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ. डीके सिंह निरीक्षण करने पहुंचे तो महिला ने शिकायत की कि बुधवार दोपहर दो से रात आठ बजे तक स्टाफ नर्स आराधना, प्रिया रिचा, प्रियंका मिश्रा व महिमा त्रिपाठी की तैनाती थी।
इन सभी से कई बार मिन्नत की गई, लेकिन उसको देर रात खून चढ़ाया गया। सीएमएस ने घटना को गंभीरता से लिया। सीएमएस ने बताया कि खून न चढ़ने की दशा में कोई भी अप्रिय घटना हो सकती थी, जिससे अस्पताल की छवि धूमिल होती। कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने पर चारों स्टाफ नर्स से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। दो दिन के अंदर स्पष्टीकरण न मिलने पर एक सप्ताह का वेतन रोकने की चेतावनी भी दी गई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






