बहराइच जिले :पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने गुरुवार को सुबह शहर के बख्शीपुरा मोहल्ले में अर्से से चल रही अवैध शराब की फैक्ट्री पर छापा मारा और अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दिया है। इस दौरान टीम ने मौके से 85 हजार होलोग्राम, 40 हजार शीशी के ढक्कन, 50 लीटर स्प्रिट, 60 लीटर तैयार शराब, यूरिया, चार वाहन समेत शराब बनाने के अन्य उपकरण बरामद किए। टीम ने बरामद सामान को सीज कर मौके से सरगना समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जिलाधिकारी को शहर के दरगाह थाना क्षेत्र के बख्शीपुरा मोहल्ले में बृजेश जायसवाल के आवास पर अवैध शराब बनाने की सूचना मिली थी। इसके बाद डीएम ने जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया को टीम गठित कर तत्काल छापा मारकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। डीएम के निर्देश पर आबकारी विभाग की टीम ने दरगाह थाना क्षेत्र की पुलिस के साथ सुबह अवैध शराब फैक्ट्री को चारो तरफ से घेरकर छापा मारा।
इस दौरान टीम ने मौके से देशी व विदेशी शराब के विभिन्न ब्रांडों के 40 हजार शीशी के ढक्कन, 85 हजार होलोग्राम, 50 लीटर स्प्रिट, 60 लीटर तैयार शराब, दो किलो यूरिया, तीन बाइक, एक बिना नंबर की कार व अन्य उपकरण बरामद किए। टीम को देखकर मौके पर मौजूद शराब माफिया भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन टीम ने सरगना समेत तीन लोगों को मौके पर ही धर दबोचा। टीम ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज सभी आरोपियों को जेल भेज दिया। छापे के दौरान आबकारी निरीक्षक आशुतोष उपाध्याय, अरविंद सिंह, सुनील कुमार, दिनेंद्र सिंह, दरगाह एसओ विनय सरोज समेत विभाग के सिपाही व थाने की फोर्स मौजूद रही।
सभी आरोपियों पर होगी गैंगस्टर की कार्रवाई
दरगाह थाना क्षेत्र के बख्शीपुरा मोहल्ले में अवैध शराब की फैक्ट्री संचालित होने की जानकारी मिली थी। इस मामले में डीएम के निर्देश पर तत्काल विभाग की टीम को गठित कर दरगाह पुलिस के सहयोग से छापा मारा गया। टीम ने मौके से बड़ी मात्रा में ढक्कन, होलोग्राम, तीन बाइक, कार, हानिकारक तैयार शराब, यूरिया आदि सामान बरामद किया है। मौके पर तीन लोगों को गिरफ्तार कर केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। सभी आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है।
जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया ने बताया कि शराब शराब की फैक्ट्री से मोहल्ला बख्शीपुरा निवासी बृजेश जायसवाल, जरवलरोड के विजय कुमार, रिसिया के ग्राम पटना घोसियारी निवासी बलजीत सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं, थाना कैसरगंज के ग्राम अचेहरा निवासी रामतेज जायसवाल फरार हो गया।
गिरफ्तार आरोपियों में से दो हैं लाइसेंसी
जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया ने बताया कि गिरफ्तार किये गये बृजेश की पत्नी पूनम के नाम से दो और उनके पिता रामतेज के नाम से एक सरकारी शराब की दुकान है। जबकि लखनऊ समेत देवीपाटन मंडल में भी कुछ दुकानें होने की सूचना मिल रही है। उन्होंने बताया कि जनपद की तीन दुकानों के लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जबकि अन्य जिलों के आबकारी अधिकारियों से संपर्क कर दुकानों का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। अगर कहीं भी दुकान मिलती है, तो उसका भी लाइसेंस निरस्त किया जायेगा।
देवीपाटन मंडल में फैला है अवैध शराब के कारोबारियों का जाल
जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के दौरान बड़ा खुलासा हुआ है। उन्होंने बताया कि पूरे देवीपाटन मंडल में शराब माफियों का जाल फैला हुआ है। आरोपियों का मुख्य कार्य होलोग्राम व ढक्कनों की अवैध शराब के कारोबारियों को सप्लाई करना था। जांच टीम गठित की गई है। शीघ्र ही अवैध शराब माफियों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






