बहराइच जिले : में पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर ने कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने के लिए चार थानों के थानेदारों का तबादला किया है। स्वाट व सर्विलांस प्रभारी जय नारायण शुक्ला को मोतीपुर एसएचओ की जिम्मेदारी दी है।
एसपी ने मोतीपुर एसएचओ हर्षवर्धन सिंह को अपने वाचक का दायित्व सौंपा है। उनके वाचक रहे निरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा को देहात कोतवाल की कमान सौंपी है। देहात कोतवाल अशोक कुमार सिंह को फखरपुर एसएचओ का प्रभार सौंपा है। फखरपुर में एसएचओ रहे बृजेश कुमार पांडेय को एसजेपीयू का प्रभारी बनाया गया है। प्रभारी कानून व्यवस्था प्रकोष्ठ मधुपनाथ मिश्र को स्वाट व सर्विलांस प्रभारी बनाया गया है। एएचटीयू प्रभारी पंकज सिंह को खैरीघाट एसएचओ बनाया गया है। एसएचओ खैरीघाट अरुण कुमार द्विवेदी को यूपी डायल 112 का प्रभारी बनाया गया है।
पीआरवी प्रभारी रहे राजमणि शुक्ला को एसएचओ रामगांव बनाया गया है। थानाध्यक्ष रामगांव मुकेश कुमार सिंह अब एसपी के पीआरओ होंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






