बलरामपुर :माध्यमिक शिक्षा परिषद से यूपी बोर्ड परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू हो रही हैं। शिक्षा महकमा ने बोर्ड परीक्षा की सारी तैयारियां करने का दावा किया है। विभाग ने सभी 53 केंद्रों पर डिजिटल वीडियो रिकार्डर को सीसीटीवी कैमरे एवं वाइस रिकार्डर से आनलाइन निगरानी के लिए जिला एवं राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम से जोड़ दिया है।
जिले में 53 परीक्षा केंद्रों पर 156 राजकीय, मान्यता प्राप्त एवं सहायता प्राप्त इंटर कालेज के परीक्षार्थी शामिल होंगे। इस बार 28038 छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा देंगे जो बीते सत्र से 198 अधिक हैं। जिले में लगातार तीन वर्षों से माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में परीक्षार्थियों की संख्या में इजाफा हुआ है। आज भी यूपी बोर्ड परीक्षा का क्रेज वही है। परीक्षा को लेकर जिले के परीक्षार्थियों में जुनून जोश व उत्साह कुछ अलग तरह से दिख रहा है। सफलता के लिए वह मेरिट सूची में शामिल होने के लिए परीक्षार्थियों में होड़ लगी हुई है। गर्ल्स इंटर कालेज में हाईस्कूल की छात्रा अंजलि केवट एवं ज्योति दुबे का कहना है कि वह पहली बार बोर्ड परीक्षा देने के लिए वह पूरी तरह से तैयारी कर चुकी हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






