उत्तर प्रदेश / बहराइच से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार शबनम सिद्दीकी की रिपोर्ट
गोंडा जिले : में तहसील क्षेत्र के दो अलग-अलग ग्राम पंचायतों में अज्ञात कारणों से लगी आग से आधा दर्जन ग्रामीण बेघर हो गए हैं। पहली घटना क्षेत्र के बहादुरपुर के गंगनहा गांव की है। जहां पर मंगलवार देर शाम आग से खुशीलाल, धर्मराज, रामफेर, रामचरन सहित पांच ग्रामीणों के घरों की गृहस्थी जलकर राख हो गई। वहीं बुधवार को असरथा गांव में आग लगने से राम सवेरे का सामान जल गया। लेखपाल जयप्रकाश और जितेंद्र पाल ने नुकसान का आकलन करके तहसील में रिपोर्ट सौंप दी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






