गोंडा जिले : में थाना क्षेत्र के एक गन्ने के खेत में एक पच्चीस वर्षीय युवक का शव मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। स्थानीय लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं।
मंगलवार देर रात गायघाट खुटिहन निवासी विनोद का शव अगया बुजुर्ग सीमा पर एक गन्ने के खेत में बरामद हुआ। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान की। मृतक के बड़े भाई बबलू निषाद पुत्र चैतू ने यूपी112 व स्थानीय थाने को सूचना दी। मृतक के बड़े भाई ने बताया कि उसका छोटा भाई विनोद उर्फ पुत्तनी घर से सुबह दस बजे अपनी मोटरसाइकिल से कूकनगर नगर बैंक गया था। वह शाम तक नही पहुंचा। देर शाम को गांव के बाहर रह रहे एक व्यक्ति ने मेरे घर पहुंच कर मुझसे बताया कि तुम्हारे भाई विनोद की मोटरसाइकिल घारीघाट अगया बुजुर्ग सरहद के चक मार्ग पर खड़ी है तुम्हारे भाई की लाश चक मार्ग के किनारे गन्ने के खेत में पड़ी है। ऐसे में वहां युवक का जाना संदेहास्पद है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष श्याम बहादुर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। रिपोर्ट आने पर ही मृत्यु का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






