बहराइच जिले : में शासन के निर्देश पर स्थापित किए गए मटेरा थाने का उद्घाटन बुधवार को डीएम ने फीता काटकर किया। डीएम और एसपी ने पुलिस कर्मियों को सजगता के साथ थाने पर आने वाले हर पीड़ित को न्याय दिलाने का संकल्प दिलाया। इस थाने की स्थापना से क्षेत्र के 35 गांवों की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी। वहीं अब अस्तित्व में 23 थाने आ गए हैं।
शासन ने बीते दिनों जिला प्रशासन के प्रस्ताव पर नानपारा कोतवाली क्षेत्र से सटे गांवों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किए जाने के लिए मटेरा पुलिस चौकी को थाना बनाने का आदेश जारी किया था। अधिसूचना जारी होने के बाद मटेरा बाजार स्थित एक भवन में थाने को स्थापित किया गया है। मटेरा थाना क्षेत्र में कोतवाली नानपारा, रिसिया, नवाबगंज, रामगांव और कोतवाली देहात क्षेत्र के 35 गांव शामिल किए गए हैं।
मटेरा थाने के भवन का उद्घाटन बुधवार को जिलाधिकारी शंभु कुमार ने पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर की मौजूदगी में किया। डीएम ने कहा कि पीड़ितों को न्याय दिलाने और कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने में प्रशासन और पुलिस एक सिक्के के दो पहलू के रूप में काम करते हैं। पुलिस कर्मियों को ईमानदारी के साथ अपने क्षेत्र में मित्र पुलिस की छवि को कायम करने की जरूरत है।
एसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने कहा कि जनता के बीच विश्वास पैदा किए जाने से ही अपराध काफी हद तक कम हो जाते हैं। नवनियुक्त थानाध्यक्ष शेषमणि पांडेय ने पुलिस द्वारा जनता को सुरक्षा और न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाने का आश्वासन दिया।
डीएम और एसपी ने उद्घाटन के बाद कंप्यूटर कक्ष, थानाध्यक्ष कार्यालय, लाकअप व मालखाने आदि का निरीक्षण किया। इस मौके पर सीडीओ अरविंद चौहान, एएसपी ग्रामीण रवींद्र सिंह, सीओ नानपारा अरुण चंद्र, सीओ सिटी टीएन दूबे, सीओ महसी शंकर प्रसाद, प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह, मनोज कुमार सिंह, आलोक अग्रवाल, एसएन यादव, राजेश गोयल व मनीष पांडेय आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






