बहराइच जिले : में कैसरगंज थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत गोड़हिया नंबर दो के मजरा नरौलियोनपुरवा निवासी नवमीलाल (40) पुत्र छोटेलाल ट्रैक्टर लेकर मंगलवार शाम को खेत की जोताई करने जा रहा था। नहर के निकट ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रैक्टर के नीचे दबकर नवमीलाल गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों की सूचना पर परिवारीजन आननफानन में मौके पर पहुंचे।
सभी घायल नवमीलाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना गांव पहुंचने पर मायूसी छा गयी। सूचना पर गांव पहुंची कैसरगंज पुलिस ने ग्रामीणों व ग्राम प्रधान से वार्ता किया। सभी ने शव का पोस्टमार्टम न कराने की बात कही। इस पर पंचनामा के बाद शव परिवारीजनों को सौंप दिया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






