बहराइच जिले : में सीमा चौकी रुपईडीहा के जवानों ने पेट्रोलिंग के दौरान एक तस्कर को पकड़ा है जबकि एक मौके से फरार हो गया। उसके पास से 6.60 क्विंटल नेपाली छुहारा व काली मिर्च बरामद हुई है। बरामद सामान को एसएसबी ने सीज कर दिया है जबकि तस्कर को पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
एसएसबी 42वीं वाहिनी के अगैया के कमांडेंट प्रवीण कुमार ने बताया कि सीमा चौकी रुपईडीहा के सहायक कमांडेंट लालजी गरवा की अगुवाई में जवान पेट्रोलिंग कर रहे थे। मुख्य आरक्षी विनीत कुमार सिंह, धर्मेंद्र, मोहित कुमार, रमेश व पुलिस टीम के इंद्रप्रकाश, विनय त्रिवेदी, राजन कुमार, खुल्लर प्रसाद पिलर संख्या 651/11 के पास गश्त करते हुए पहुंचे।
वहां 200 मीटर भारतीय क्षेत्र में सामान की खेप के साथ दो व्यक्ति खड़े थे। जवानों को देखकर एक व्यक्ति नेपाल सीमा में भाग गया जबकि एक को जवानों ने पकड़ लिया। उसके पास से बोरे में रखा नेपाली छुहारा व कालीमिर्च बरामद हुई।
पकड़े गए तस्कर की पहचान रियाज अहमद निवासी ग्राम दुर्गापुर कलवारी बाबागंज के रूप में हुई है। कमांडेंट ने बताया कि चार क्विंटल 60 किलो नेपाली छुहारा व दो क्विंटल 20 किलो कालीमिर्च बरामद हुई है। बरामद छुहारा व कालीमिर्च को रुपईडीहा कस्टम के सुपुर्द कर दिया गया जिसे सीज कर दिया गया है। वहीं आरोपी को जेल भेज दिया गया। बरामद सामान की कीमत लगभग एक लाख रुपये बतायी जा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






