उत्तर प्रदेश / बहराइच से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार शबनम सिद्दीकी की रिपोर्ट
बहराइच जिले : में नगर कोतवाली के महाजनी स्कूल निवासिनी शबनम पत्नी शफी अहमद ने बताया कि उसके देवर सोनू ने किसी काम के लिए उससे 1.10 लाख रुपए उधार लिए थे। काफी समय बीतने पर भी धन नहीं लौटाया। तकादा किए जाने पर देवर टाल-मटोल करने लगा। बुधवार को जब चांदपुरा निवासी देवर के घर वह धन मांगने के लिए पहुंची तो वह भड़क गया। अभद्रता करते हुए गालियां देने लगा। विरोध करने पर अपनी पत्नी के साथ मिलकर उसकी लात घूंसों से पिटाई की। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने देवर समेत दो लोगों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल राम प्रकाश यादव ने बताया कि जांच पड़ताल की जा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






