श्रावस्ती : में जिले में शांति व्यवस्था कायम रखने व लोगों में पुलिस मित्र की छवि बनाने के लिए सोमवार को विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने पैदल गस्त किया। पैदल गस्त के दौरान पुलिसकर्मियों ने लोगों से बातचीत कर उन्हें किसी भी संदिग्ध परिस्थिति के बारे में तत्काल सूचना देने के लिए कहा। अपर पुलिस अधीक्षक बीसी दूबे ने कहा कि जब तक आम जनमानस में पुलिस के प्रति सहयोग की भावना नहीं पैदा होगी। तब तक किसी अपराध को पूरी तरह से समाप्त नहीं किया जा सकेगा। इसलिए किसी भी संदिग्ध परिस्थिति व व्यक्ति के बारे में पुलिस को तत्काल सूचित करें जिससे किसी भी घटना को रोका जा सके। पैदल गश्त की अगुवाई इकौना, जमुनहा और भिनगा सीओ ने की।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






