बलरामपुर : में मंगलवार सुबह करीब आठ बजे नगर के हनुमानगढ़ी मंदिर के निकट स्थित इलेक्ट्रानिक दुकान शार्ट सर्किट से खाक हो गई। दुर्घटना में एक बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से झुलस गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को मंदिर चौराहा स्थित सतीश कुमार गुप्ता की इलेक्ट्रानिक सामान की दुकान में आग लग गई। आग में उनके भाई संतोष की इलेक्ट्रानिक दुकान चपेट में आ गई। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर स्वाहा हो गए। सतीश की मां गोदावरी देवी आग में झुलस गई जिन्हें सीएचसी तुलसीपुर में भर्ती कराया गया है। पीडि़त दुकानदार ने बताया कि दुकान के पिछले हिस्से में उनका परिवार रहता है। सुबह धुआं उठता देख दुकान को किसी प्रकार खोला गया। एक घंटे बाद फायर टीम पहुंची तब जाकर आग पर काबू पाया गया। आग में लगभग पांच लाख रुपए का सामान जला है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






