उत्तर प्रदेश / बहराइच से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार शबनम सिद्दीकी की रिपोर्ट
बलरामपुर :में कस्बा के रेहरा मार्ग स्थित चाय की दुकान शार्ट सर्किट से लगी आग में राख हो गई। सादुल्लाहनगर निवासी भगवत ने बताया कि चाय की दुकान कर जीविका चलाते हैं। सोमवार देर शाम वह दुकान बंद करके चले। रात 12 बजे आग लपटें देख दुकान पर पहुंचा तक सब जलकर राख हो चुका था। हलका लेखपाल सुनील कुमार ने बताया कि क्षति का आकलन कर लिया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






