बलरामपुर : में अल-रहमान कैंसर फाउन्डेशन के तत्वावधान में मंगलवार को एम. एल. के महाविद्यालय के सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में कैंसर के लक्षण व बचाव के बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई।
कार्यक्रम का शुभांरभ मुख्य अतिथि तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला व विशिष्ट अतिथि कालेज प्राचार्य डा. एनके सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। कहाकि कैंसर एक भयानक जानलेवा बीमारी होती है। युवाओं को किसी भी प्रकार के नशा करने से बचना चाहिए। कैंसर से प्रति वर्ष हजारों जान चली जाती हैं। कैंसर के प्रति जागरूकता से ही बीमारी पर रोकथाम किया जा सकता है। विशिष्ट अतिथि प्राचार्य श्री सिंह ने कहा कि कैंसर से बचने के लिए अपने पर सैयम रखना आवश्यक है। कैंसर होने की जानकारी जल्दी मिल जाए तो इसका इलाज सम्भव है। अल-रहमान कैंसर फाउन्डेशन के संस्थापक व ईएनटी सर्जन डा. अब्दुल कय्यूम ने कहाकि कैंसर एक गंभीर बीमारी है, जो व्यक्ति की जान ले सकती है। शुरुआती दौर में बीमारी का पता चलने पर इसका इलाज सम्भव है। त्वचा, ब्लड, हड्डियों, मस्तिष्क, स्तन आदि का कैंसर लोगों में हो सकता है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






