बलरामपुर : में मंगलवार को नगर के पूरबटोला मोहल्ला स्थित सरदार पटेल ज्ञानस्थली स्कूल में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ब्लड प्रेशर, अनिद्रा, तनाव आदि की जांच करते हुए विशेषज्ञ चिकित्सक टीम ने परामर्श के साथ मरीजों को दवाएं दी। शिविर में वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डा. सुरेश कुमार वर्मा ने टीम के साथ विद्यालय बच्चों के साथ अन्य मरीजों का नि:शुल्क उपचार किया। उन्होंने बुखार, पेट दर्द, खांसी, ब्लड प्रेशर आदि से पीडि़त लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। शिविर में 65 मरीजों को स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए मुफ्त में दवाएं दी गई। डा. वर्मा ने बताया कि विद्यालय परिवार का मुख्य उद्देश्य शिक्षा के साथ-साथ कैंपस में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर मरीजों की सेवा करना है। विद्यालय परिवार की पहल सराहनीय है। इस तरह के कार्यक्रमों में सभी को बढ़चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






