गोंडा : में फर्जी अभिलेख लगाकर सरकारी अध्यापक की नौकरी करके वेतन लेने वाले जालसाज शिक्षक के खिलाफ अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा के आदेश पर खंड शिक्षा अधिकारी ने मनकापुर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
खंड शिक्षा अधिकारी मनकापुर सत्यप्रकाश ने कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाया कि शिक्षा क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय जैदवा में सहायक अध्यापक सुरजीत कुमार मौर्य 2005 की बीएड की फर्जी अंक तालिका लगाकर नौकरी करते रहे। फर्जी डिग्री पर नौकरी का मामला प्रकाश में आने पर शासन स्तर से जांच कराई गई। इस पर मनकापुर के प्राथमिक विद्यालय जैदवा में तैनात अध्यापक सुरजीत कुमार मौर्य के कूटरचित दस्तावेज तैयार करने व अभिलेखों में हेराफेरी कर सरकारी नौकरी हथियाने का खुलासा हुआ।
अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा ने फर्जी शिक्षकों के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की थी। इसमें बीएसए गोंडा मनीराम सिंह को तत्काल ऐसे जालसाज अध्यापक की नियुक्ति निरस्त करके कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराने का आदेश दिया था। इस पर खंड शिक्षा अधिकारी सत्यप्रकाश ने मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय जैदवा में तैनात अध्यापक सुरजीत कुमार मौर्य के खिलाफ जालसाजी सहित विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रभारी निरीक्षक मनीष जाट ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






