गोंडा : में जनपद के वजीरगंज शिक्षा क्षेत्र के सहायक अध्यापक सुनील आनन्द को अमृतसर में आयोजित शैक्षिक कार्यशाला में स्मार्ट गुरु अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. रति चांदना व नवोदय विद्यालय के उप निदेशक सुभाष राबड़ा ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। यहां लौटे श्री आनन्द ने बताया तीन दिवसीय इस कार्यशाला में देश विदेश के अनेकों शिक्षाविद ने स्कूलों में बेहतर शैक्षिक वातावरण बनाने के लिए आवश्यक सुझाव पेश किए। सभी शिक्षकों को अपना प्रोजेक्ट पेश कर नवाचार के माध्यम से शिक्षा में बेहतरी के लिए किये गये प्रयास को प्रदर्शित करना था। सुनील आनन्द मण्डल के अकेले शिक्षक थे जिनको इस कार्यशाला में बुलाया गया था। पूर्व माध्यमिक बाबा मठिया के शिक्षक को यह सम्मान मिलने पर सहायक शिक्षा निदेशक विनय मोहन वन, बीएसए मनिराम सिंह, बीईओ ममता सिंह,, प्रधानाध्यापिका कुसमावती, नरेन्द्र कौशल, प्रदीप सिंह, अनसारुलहक, शिवा, आनन्द सिंह ने खुशी जताई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






