गोंडा : में रींवा गांव में जंग बहादुर लाल बनवारी लाल इंटर कालेज का वार्षिकोत्सव सरस्वती पूजन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ। मुख्य अतिथि चेयरमैन डॉ. सत्येन्द्र सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की। शिक्षक एमएलसी ध्रुव कुमार त्रिपाठी बतौर विशिष्ट अतिथि पहुंचे।
संस्थापक की प्रतिमा पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण किये जाने के बाद हवन पूजन और प्रसाद वितरण के बाद छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनोहारी प्रस्तुति की गई। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन मं कालेज की प्रशंसा की। प्रबन्धक सुरेन्द्र श्रीवास्तव ने एमएलसी और चेयरमैन का स्वागत किया। संचालन प्रधानाचार्य दुर्गा प्रसाद श्रीवास्तव ने किया। पुनीत श्रीवास्तव, अभिषेक स्वरूप, सुनील जायसवाल, सरोज मौर्या, वंदना पाण्डेय, राम गोपाल, उदय भान, कुलदीप वर्मा, इन्द्र पाल मिश्र, अफजाल उस्मानी, एस आई मदन लाल गौतम रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






