बहराइच जिले :में तेरहवीं भोज में शामिल होकर घर लौट रहे बाइक सवार युवकों को सोमवार की देर रात ट्रक ने कुचल दिया। इस हादसे में एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए उसे बहराइच मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। जहां से उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया।
हुजूरपुर थाने के ग्राम रायगढ़ बेहड़ा निवासी 20 वर्षीय पप्पू पुत्र लल्लू व 22 वर्षीय सर्वेश पुत्र बैधू सोमवार को फखरपुर थाने के जैतापुर में एक तेरहवीं भोज में शामिल होने गए थे। जहां से रात को घर लौट रहे थे। बहराइच – लखनऊ हाईवे पर रात लगभग दस बजे फखरपुर के चौधरी सियाराम इंटर कॉलेज के सामने बहराइच की ओर से आ रहे अज्ञात ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दिया। इस हादसे में पप्पू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और सर्वेश गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रभारी निरीक्षक निखिल श्रीवास्तव ने बताया कि घायल सर्वेश को इलाज के लिए बहराइच मेडिकल कालेज भेजा गया। जहां हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक के पिता लल्लू की तहरीर पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






