बहराइच जिले : में वन प्रभाग की चकिया रेंज में जंगल से सटे आह्लाद गांव में मंगलवार को खेत में काम कर रहे तीन युवकों पर तेंदुए ने हमला कर दिया। युवकों के शोर मचाने पर ग्रामीण दौड़ कर वहां पहुंचे और हांका लगाया। जिससे तेंदुआ जंगल में भाग गया। घायलों को पीएचसी में भर्ती कराया गया है।
नानपारा कोतवाली के चकिया रेंज से सटे आह्लाद गांव के मजरा बभनपुरवा निवासी 28 वर्षीय मिथिलेश पुत्र काशीराम, 35 वर्षीय राजू पुत्र जोखन व 30 वर्षीय निसार अली पुत्र नान्हू मंगलवार को पूर्वान्ह खेत में काम कर रहे थे। तभी तेदुंए ने हमला कर तीनों को घायल कर दिया। उसके शोर मचाने पर ग्रामीण दौड़कर वहां पहुंचे और हांका लगाकर तेंदुए को जंगल की ओर खदेड़ दिया। तब जाकर तीनों की जान बची।
तेंदुए ने पहला हमला सरयू नहर के किनारे खेत में काम करते समय मिथिलेश पुत्र काशीराम पर किया। उसे बचाने के प्रयास में वहां पहुंचे राजू व निसार को भी तेंदुए ने घायल कर दिया। घटनास्थल से कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के मोतीपुर रेंज की दूरी लगभग 12 किलोमीटर व चकिया वन रेंज की दूरी लगभग 3 किलोमीटर है। हमले की जानकारी मिलते ही वन महकमे की टीम मौके पर पहुंच गई है। घायलों को परिजन रायबोझा पीएचसी पर इलाज के लिए ले गए। इलाज के बाद घायलों को डिस्चार्ज कर दिया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






