बहराइच जिले : में एक गांव में मंगलवार को अपराह्न लगभग तीन बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। इस अग्निकाण्ड में चार घर जलकर राख हो गए। पीड़ित खुले आसमान के नीचे पहुंच गए हैं। राजस्व कर्मचारी ने मौके का जायजा लिया है।
फखरपुर थाना क्षेत्र के खालिदपुर के मजरा गड़रियानपुरवा में मंगलवार को अपराह्न लगभग तीन बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग की लपटें उठती देखकर ग्रामीणों ने शोर मचाया। जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते आसाराम, सुंदरपता पत्नी समयदीन, केदारनाथ तथा रामसूरत के फूस के घर जलकर राख हो गए। पीड़ित खुले आसमान के नीचे आ गए हैं। इस अग्निकांड से लगभग एक लाख रुपए की संपत्ति जलकर नष्ट होने का अनुमान है। कानूनगो बराती लाल वर्मा व लेखपाल ओमकार वर्मा ने मौके पर पहुंचकर क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेजी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






