बलरामपुर : में स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के कटरा गांव में शनिवार को संदिग्ध रूप से मृत पाई गई विवाहिता शहर बानो (25) की मां की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत पांच के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। गोण्डा जिले के मनकापुर थाना क्षेत्र के धुनाई गांव की नासरीन पत्नी मुनव्वर ने पुलिस को दिए तहरीर में कहा है कि उसकी पुत्री का निकाह पिछले साल 13 जून को कटरा निवासी इरफान पुत्र समीउल्लाह के साथ हुआ था। बुलेट मोटरसाइकिल की मांगकर ससुरालीजन अक्सर शहरबानो के साथ मारपीट करते थे। शनिवार को उसके साथ मारपीट की गई थी। उसने इसकी सूचना उसने फोन पर मायके में दी थी। तहरीर में आरोप लगाया गया कि मारपीट के बाद गला दबाकर उसकी हत्या की गई है। प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद यासीन खां ने बताया कि पांच के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






