गोंडा : में गांव रविवार की देर शाम घर के सामने अपनी दो साल की मासूम पौत्री के साथ बठी दादी को ट्रैक्टर ने रौंद दिया। जिससे दादी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पौत्री गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में थाना परसपुर में ट्रैक्टर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
थाना परसपुर क्षेत्र के ग्राम नंदौर रेती, खड़खड़े पुरवा निवासी बड़के यादव ने बताया कि रविवार की शाम तकरीबन छह बजे उसकी मां सूरसता (65) पत्नी रामनरेश यादव उसकी दो साल की मासूम बेटी सावित्री को गोद में लेकर घर के सामने बैठी थी। तभी इसी गांव का रहने वाला एक व्यक्ति तेज रफ्तार में ट्रैक्टर लेकर आते समय सूरसता को रौंदता कुछ दूरी पर रखे पंपसेट को तोड़ता हुआ जा रुका। जिससे सूरसता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सावित्री गंभीर रूप से घायल हो गई।
हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से भाग निकला। प्रभारी निरीक्षक राम अवतार सिंह यादव ने बताया कि बड़के यादव की तहरीर पर ट्रैक्टर चालक मुंशीराम यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






