गोंडा : में हिन्दुस्तान पेट्रोलियम ने ईंधन बचाव के लिए जन जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक करने की शुरुआत की। इस मौके पर एक रैली निकाली जिसकी शुरुआत यशमय स्कूल से की गई। रैली में एम्स इंटरनेशनल, जयदेव सिंह आदर्श विद्यालय के बच्चे और अभिभावक रैली से शामिल हुए।
ईंधन क्षमता संरक्षण क्षमता महोत्सव पखवारे की इसी के साथ शुरुआत हुई। ईंधन संरक्षण का बैनर हाथों में लेकर बच्चे सड़कों से होकर गुजरे तो इस दौरान ईंधन बचाओ की नारेबाजी की। बच्चों ने ईंधन बचाओ, पेड़ लगाओ, पर्यावरण बचाओ, साइकिल चलाओ जैसे नारे लगे। रैली शहर के चौक चौराहों से होकर निकलते हैं। कार्यक्रम में हिन्दुस्तान पेट्रोलियम एरिया सेल्स मैनेजर रोहित त्रिवेदी, नम्रता सिंह, एमडी सिंह, अल्फा फिलिंग से डॉ. महमूद आलम, खुर्शीद अनवर चांद, नदीम अहमद, असरार अहमद, बृजभूषण वर्मा, संगम लाल द्विवेदी आदि रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






