गोंडा : में ओपन एयर थिएटर यानी खुला रंग मंच, गांधी की विचारधारा को प्रदर्शित करते कोलाज, फव्वारे, बच्चों के लिए झूले, फूल-फुलवारी, बच्चों, युवाओं के लिए विश्वस्तरीय जॉगिंग कैनवास ट्रैक और वृद्धों के योगाभ्यास के लिए घास की चादर, सोलर लैंप, वगैरह, वगैरह। ये सब कुछ अब तक गोण्डा वासियों के लिए ख्वाब सरीखा था, अब हकीकत में बदलने वाला है। कार्ययोजना स्वीकृत हो चुकी है, निर्माण की कवायद भी जल्द शुरू होगी।
शहर के बीचोबीच स्थित गांधीपार्क शुरुआती दौर से बदहाली का शिकार रहा, लेकिन पालिका की देखरेख में सौंदर्यीकरण की रूपरेखा न सिर्फ बन चुकी है बल्कि इसे शासन की स्वीकृति भी मिल चुकी है। अत्याधुनिक झूलों और सुविधाओं वाला यह पार्क जब बनकर तैयार होगा तो हृदयस्थल पर स्थित होने के नाते इसका लाभ पूरे शहर वासियों को होगा।
गांधी के विचार जानना हो तो यहां आइये : नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी विकास सेन ने बताया गांधी के विचार देश के कर्णधार यानी हमारे बच्चों और युवाओं के लिए सदैव अनुकरणीय हैं। इस भावना के साथ यहां पार्क की दीवारों और जगह जगह लगाए जाने वाले बोर्ड पर गांधी के आंदोलनों और कार्यों को तैल चित्र के माध्यम से उकेरा जाएगा। कोशिश होगी कि चित्रों के माध्यम से लोग गांधी के विचारों से भली भांति अवगत होंगे। गांधी जी की लिखी और उनपर लिखी पुस्तकों की एक लाइब्रेरी भी शीघ्र बनवाए जाने की योजना पर विचार चल रहा है।
शासन ने बढ़ाया बजट : पहले इस गांधी पार्क के सुंदरीकरण और झूले आदि को लेकर बनाई गई रूपरेखा की स्वीकृति शासन को भेजी जा रही थी। लेकिन सदर विधायक प्रतीक सिंह ने पार्क की भौगोलिक समृद्धि के दृष्टिगत प्रोजेक्ट के विस्तार की बात रखी। उनकी संस्तुति को शासन ने स्वीकृति भी दे दी और बजट तीन गुना होकर एक करोड़ दस लाख का हो गया।
नहीं छेड़ी जाएगी गांधी प्रतिमा : प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारी बताते हैं की पार्क की मौलिक रूपरेखा से छेड़छाड़ नही की जाएगी। एशिया की सबसे बड़ी प्रतिमा होने का गौरव रखने वाली इस आदमकद मूर्ति और छतरी से कोई छेड़छाड़ नहीं की जाएगी बल्कि लोगों के बैठने की सुविधाएं और बेहतर की जाएंगी।
गांधी की 150 वीं जयंती वर्ष में ही बनकर तैयार होगा पार्क
शहरी अवसंरचना विशेषज्ञ पीयूष यादव बताते हैं कि गांधी की 150 वीं जयंती वर्ष में ही इस निर्माण कार्य को पूर्ण करने की योजना है। उन्नत पार्क के क्षेत्र में अबतक पिछड़े रहे शहर को यह पालिका की सौगात होगी। इसमे बच्चों और युवाओं के साथ साथ बुजुर्गों के लिए भी काफी कुछ होगा।
सदर विधायक प्रतीक सिंह ने बताया शहर को सुंदर बनाने के लिए कई परियोजनाओं पर विचार चल रहा है। कुछ साकार हो चुकी हैं और कुछ पाइपलाइन में हैं। विधायक का कहना है कि उनका सपना है कि गोण्डावासी अपने शहर पर गर्व कर सकें। वो जल्द ही लोगों के सारे सपने साकार करने के लिए कृतसंकल्प हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






