बहराइच जिले : में महसी तहसील अंतर्गत आर्यावर्त बैंक रायपुर थैलिया में सोमवार को बड़ी संख्या में उपभोक्ता पहुंचे, लेकिन बैंक के बाहर नेटवर्क न होने का बैनर बैंक कर्मियों ने लगा दिया। नेटवर्क की खराबी के चलते बैंक में लेनदेन नहीं हो सका। इससे उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। बैंक में पूरे दिन इंतजार करने के लिए बाद उपभोक्ता मायूस होकर घर लौट गए। इस दौरान बैंक कर्मचारी तकनीकी खामी बताकर पल्ला झाड़ते नजर आए। यह स्थिति बीते सप्ताह से बनी हुई है।
महसी तहसील अंतर्गत राजीचौराहा में आर्यावर्त बैंक शाखा रायपुर थैलिया स्थित है। तीन दिन बैंक बंदी के बाद उपभोक्ता बैंक पहुंचे, लेकिन बैंक पहुंचने पर उपभोक्ताओं को नेटवर्क न होने का नोटिस चस्पा दिखा। इससे उपभोक्ता काफी परेशान रहे। बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं ने बैंक परिसर व बाहर रहकर नेटवर्क आने का इंतजार किया, लेकिन पूरा दिन बीत गया और बैंक का नेटवर्क सही नहीं हुआ, जिससे उपभोक्ताओं को लेनदेन नहीं हो सका।
ग्रामीणों के मुताबिक महज पांच मिनट के लिए बैंक में नेटवर्क आया। इसके बाद चला गया और दोबारा नेटवर्क आया ही नहीं। नेटवर्क न आने से लेनदेन नहीं हो सका। इससे उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। बैंक पहुंचे बकैना निवासी बरसाती, अरविंद पाठक थैलिया, मुंशी राजापुर, संतोष कुमार, उत्तम बाजपेई, मोहम्मद उमर, गया प्रसाद, नसीरे आलम, अंगद समेत आदि ने कहा कि कि पूरा दिन बीत गया, लेकिन बैंक में नेटवर्क नहीं आया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






